सरपंच पद का शपथ ग्रहण के बाद दुकान आग के हवाले, तीन आरोपी कैमरे में कैद, जेवरा सिरसा चौकी नाइट पेट्रोलिंग फेल, जानिए पूरा मामला..?



तहलका न्यूज दुर्ग// जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में सरपंच पद का शपथ ग्रहण करने के बाद अज्ञात लोगों ने सरपंच के भतीजे की दुकान को आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी में लाखों रुपए का किराना,जनरल सामान एवं जड़ी बूटी, दुकान का बड़ा काउंटर आदि जलकर खाक हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
पुलिस के मुताबिक जेवरा निवासी देव शरण नागवंशी ने चौकी पहुंचकर आग लगने की शिकायत दर्ज कराई है। पाला पारा स्थित दुकान को अज्ञात आरोपियों ने आग लगा दी, जिसमें अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। देवशरण ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान को राजनीतिक षड्यंत्र के चलते आग लगा दी गई है। वह सरपंच पद का चुनाव लड़ने वाला था। इसके बाद वह चुनाव ना लड़कर अपने चाचा धनेश नागवंशी को चुनाव में खड़े कर दिया था और धनेश सरपंच का चुनाव जीत गया था। सोमवार को ही धनेश ने शपथ ग्रहण किया था। इसको लेकर कुछ लोग दुश्मनी रख रहे थे।
कैमरे में कैद हुए नकाबपोश!
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि रात लगभग 12:00 के आसपास तीन युवक मुंह पर गमछा बांधकर स्कूटी पर आए थे। उन लोगों ने स्कूटी दुकान से कुछ आगे रोकी थी। इसके बाद उसमें से एक लड़का बोतल में पेट्रोल लेकर उतरा और देवशरण की दुकान के आगे उसे छिड़क दिया। इसके बाद उसने पेट्रोल को दुकान के अंदर भी छिड़का। इसके आरोपी ने माचिस लगाकर वहां पर आग लगा दिया। इस दौरान एक लड़का थोड़ी दूर खड़ा था, वहीं एक आरोपी स्कूटी लेकर भागने के लिए तैयार खड़ा हुआ था। आग लगाने के बाद तीनों आरोपी वहां से भाग निकले थे। पुलिस को अभी तक आरोपियों के कोई भी सुराग हाथ नहीं लगे हैं.