“जिन्दगी की दूसरी पारी की शुरुआत” सेवानिवृत्त हुए अशोक श्रीवास, अभियंता लोक निर्माण विभाग रायपुर, अभी तो पार्टी शुरू हुई है… देखिए विडियो….
रायपुर।। छत्तीसगढ़ राज में सेवा भाव से अपने कर्तव्यों को विधिवत निभाने के लिए तैयार हुए और प्रथम नियुक्ति महासमुंद जिला में 1984 में अपना नौकरी की शुरुआत किए,और फिर रायपुर संभाग 1और 2 में कार्य भार कुछ वर्षों के लिए संभाले एव चांपा जिला, राजनांदगांव जिला और दुर्ग जिला में अभियंता लोक निर्माण विभाग के रूप में अपनी सेवा दिए और फिर 31 जनवरी 2025 को कार्य भार से मुक्त हुए.
श्री श्रीवास ने अपने जीवन शैली हमेशा हसमुख होकर कार्य करते रहे और नौकरी के दौरान किसी प्रकार से किसी से बात विवाद नहीं हुआ इंजीनियर से लेकर सफर प्रारंभ और अभियंता लोक निर्माण विभाग के पद से सेवानिवृत की विदाई समारोह अनोखे अंदाज में रायपुर में स्थिति सिमरन इंटरनेशनल होटल में केक काट कर बाजे गाजे से धूमधाम से मनाया गया, अशोक श्रीवास से जुड़े परिवार और विभागीय अधिकारी सहित इष्ट मित्रो ने बधाई शुभकामनाएं दी और शेरोशायरी के साथ मनमोहक गाने की कतार लगी हुई थीं। अशोक श्रीवास के चाहने वालों ने श्री राम चरित्रमानस अपने हृदय स्वरुप भेंट किए।
श्री श्रीवास ने बताया कि नौकरी के दौरान बहुत सारे बाते जानने और समझने को मिला अब अपनी जीवन का नया कार्य शुरू हुआ है श्री श्रीवास ने कहा कि कृषि कार्य में और परिवार के बीच अपना जीवन व्यतीत करूंगा।