आत्मानंद महाविद्यालय में दीक्षांत नेप 2020 कार्यक्रम का हुआ आयोजन

तहलका न्यूज़ दुर्ग// आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय धनोरा में 5 अगस्त को नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ‘दीक्षारंभ कार्यक्रम नेप 2020 (नेशनल एजुकेशन पॉलिसी) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण, विशेष अतिथि मनीष साहू सरपंच ग्राम धनोरा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य विकास पंचाक्षरी के द्वारा किया गया। प्राचार्य विकास पंचाक्षरी के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। सरपंच मनीष साहू ने अपने भाषण से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। नेप 2020 संयोजक डॉ. हेमा कुलकर्णी ने नेप 2020 (नेशनल एजुकेशन पॉलिसी) के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। सहायक प्राध्यापक छाया साहू ने महाविद्यालय की संपूर्ण जानकारी के साथ अनुशासन एवं महाविद्यालय के नियम से विद्यार्थियों को परिचित कराया। सहा. प्रा. शाहिस्ता द्वारा पीपीटी से नेप 2020 की व्याख्या विस्तृत रूप से प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के पालकों को भी आमंत्रित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में सहा. प्रा. कल्पना शुक्ला पाण्डेय, नेप 2020 के सदस्य सहा.प्रा. श्वेता साव, विश्वनाथ ताम्रकार, संदीप कुमार, डॉ. स्वाती तिवारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।