अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलटॉप न्यूज़दुर्ग जिला

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध बढ़ते क्रम में…….                                                                          चाकूबाजी, मोटरसाइकिल चोरी, अवैध शराब एवं गांजा , नशीली दवाई की बिक्री……

तहलका न्यूज दुर्ग// सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध बढ़ते क्रम में,चाकूबाजी, मोटरसाइकिल चोरी, अवैध शराब एवं गांजा बिक्री, सट्टेबाजी धडल्ले से चल रही है,

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिन पहले फिर लुट की घटना को दिया अंजाम! आरोपियों ने प्रार्थी की गाड़ी को रोक कर उसके व उसके दोस्तों के साथ गाली गलौज करते हुए चाकू दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया।

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से कुछ मीटर की दूरी पर हो रही है धडल्ले से अवैध शराब बिक्री एवं सट्टेबाजी का व्यापार, लगातार दुर्ग शहर में चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं पुराने कुछ मामलों को सुलझाने में अभी तक पुलिस के हाथ खाली, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ माह पूर्व नयापारा स्थित देशी शराब भट्टी में आरोपियों ने चोरी करते हुए, नगदी रकम 11 लाख की पेटी ही पार कर दी, पुलिस को खाली लोहे की पेटी मिली परंतु उसमें रखे लगभग 11 लाख रुपए का पुलिस अब तक पता लगाने में नाकाम रही,
नयापारा देशी शराब भट्टी में चोरी की बड़ी वारदात जुलाई 2024 में हुई थी, चोरों ने शराब भट्टी का दरवाजा तोड़कर वहां पर नगदी रकम रखे लोहे के बड़े गल्ले (लोहे की पेटी) को पार कर दिया, पेटी में लगभग 11 लाख रुपए नगद होना बताया जा रहा था, यह रकम शासकीय शराब बेच कर रखी गई थी, चोरी की घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई थी। जिसमें घटना को अंजाम देते हुए, चार आरोपी मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए दिखाई दे रहे थे, बावजूद इसके अभी तक आरोपियों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंचे, कोतवाली पुलिस ने शराब भट्टी के कर्मचारी से संदेह के आधार पर पूछताछ कर, शराब भट्टी में एक गार्ड की तैनाती होने के बावजूद भी चोरों ने शराब भट्टी के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, घटना के कुछ दिनों बाद तालाब के किनारे पुलिस को 11 लाख की खाली गल्ला (लोहे की पेटी) लावारिस हालत में मिला, जिसे खोलकर देखने पर उसमें रकम नहीं थी, महीनों बाद भी यह मामला ठंडा बस्ते में पड़ा हुआ है। सिटी कोतवाली दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत में थम नहीं रही है अपराध, सिर्फ खानापूर्ति कर रही है,पुलिस पेट्रोलिंग की निष्क्रियता से अपराध बढ़ते क्रम में,

शासकीय नगद रकम की चोरी, सीसी टीवी फुटेज में कैद बेखौफ लुटेरे..

सिर्फ खाना पूर्ति के लिए कई वर्षों से बैठे सज्जन पेट्रोलिंग….

पुलिस सिर्फ खाना पूर्ति के लिए कार्यवाही कर रही है, कुछ दिन पूर्व में ही कोतवाली थाना क्षेत्र में दुर्ग सीएसपी चिराग जैन के द्वारा सट्टेबाजी और गांजा में कार्यवाही की गई थी, इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस पेट्रोलिंग नाकाम साबित हो रही है, कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग में जमकर कई वर्षों से बैठे सज्जन तो क्षेत्र में सिर्फ जेब गर्म करने में लगे है……

दुर्ग:– सो रहे थानेदार, जाग रहे चोर, लुटेरे…..

Related Articles

Back to top button