अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

लगातार शहर में चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं, पुलिस चोरी के मामले को दबा कर फाईलों मे जमा रही धूल, पुराने मामले को भूल, ट्रेनी आईपीएस पकड़ रहे सट्टा गाँजा!


तहलका न्यूज दुर्ग// लगातार दुर्ग शहर में चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं पुराने कुछ मामलों को सुलझाने में अभी तक पुलिस के हाथ खाली, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ माह पूर्व नयापारा स्थित देसी शराब भट्टी में आरोपियों ने चोरी करते हुए,  नगदी रकम 11 लाख की पेटी ही पार कर दी, पुलिस को खाली लोहे की पेटी मिली परंतु उसमें रखे लगभग 11 लाख रुपए का पुलिस अब तक पता लगाने में नाकाम रही,
नयापारा देसी शराब भट्टी में चोरी की बड़ी वारदात जुलाई 2024 में हुई थी, चोरों ने शराब भट्टी का दरवाजा तोड़कर वहां पर नगदी रकम रखे लोहे के बड़े गल्ले (लोहे की पेटी) को पार कर दिया, पेटी में लगभग 11 लाख रुपए नगद होना बताया जा रहा था, यह रकम शासकीय शराब बेच कर रखी गई थी, चोरी की घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई थी। जिसमें घटना को अंजाम देते हुए चार आरोपी मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए दिखाई दे रहे थे, बावजूद इसके अभी तक आरोपियों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंचे, कोतवाली पुलिस ने शराब भट्टी के कर्मचारी से संदेह के आधार पर पूछताछ कर, शराब भट्टी में एक गार्ड की तैनाती होने के बावजूद भी चोरों ने शराब भट्टी के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, घटना के कुछ दिनों बाद तालाब के किनारे पुलिस को 11 लाख की खाली गल्ला (लोहे की पेटी) लावारिस हालत में मिला, जिसे खोलकर देखने पर उसमें रकम नहीं थी, महीनों बाद भी यह मामला ठंडा बस्ते में पड़ा हुआ है।

डॉक्टर दंपति के घर से सोने,चांदी,हीरे के जेवरात हुए पार!

वही दूसरी ओर शहर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ बसंत वर्मा के घर सितंबर 2023 में हुई सोने, चांदी, हीरे के जेवरात की चोरी पर से भी अब तक पर्दा नहीं उठा पाया है।
डॉक्टर बसंत वर्मा नेत्र विशेषज्ञ है, उनका दुर्ग एवं भिलाई में क्लीनिक एवं मकान है। डॉक्टर बसंत वर्मा नेत्र विशेषज्ञ है वहीं उनकी पत्नी डॉक्टर रश्मि वर्मा भी डॉक्टर है और वह हृदय रोग विशेषज्ञ है। 25 सितंबर 2023 की शाम को उनकी पत्नी अपने क्लीनिक चली गई थी, 7:30 बजे डॉक्टर बसंत वर्मा भी अपने पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत निवास में ताला लगाकर क्लिनिक चले गए थे, जब रात को वापस लौटे तो देखा की पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था, प्रथम मंजिल पर रखी गोदरेज की अलमारी का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी ने सोने का पेंडेल,एक हीरे का पेंडेल,एक जोड़ी हीरे का कान की बाली, दो सेट सोने के झुमके, एक हीरे की अंगूठी, सोने की एक चैन, सोने की एक अंगूठी, चांदी की पायल, बिछिया, घड़ी, ट्रॉली बैग, नगदी रकम 3,00,000 रुपए एफडी पासबुक, बैंक लॉकर की चाबी, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि चोरी हो गया था। अब तक यह मामला सुलझ नहीं पाया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले को क्लोज कर डायरी में प्रार्थी से हस्ताक्षर करवा लिए हैं।

किराना दुकान से नगदी रकम पार!

दिवाली के पूर्व बोरसी बस्ती स्कूल चौक स्थित खंडेलवाल किराना दुकान में आरोपियों ने शटर को सब्बल से उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पद्मनाभपुर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में दो आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठकर आए और दुकान में प्रवेश करते हुए दिखाई दिए हैं। आरोपियों ने दुकान के गल्ले से 8000 रुपए नगद, हिसाब किताब के रजिस्टर सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली थी, अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है।

मामलों की जांच में जुटी, ट्रेनी आईपीएस सीएसपी – चिराग जैन!

ट्रेनी आईपीएस दुर्ग चिराग जैन ने बताया कि पेंडिंग मामलों में पुलिस की टीम जांच में लगी हुई है, मामला क्लोज कर दिए जाने पर भी मामले पर नजर रखी जाती है। कभी भी आरोपी पकड़ाने के बाद सामान बरामद होने पर प्रार्थी को वापस किया जाता है। मामले को सुलझाने में पुलिस अपने स्तर पर कार्य कर रही है।

Related Articles

Back to top button