अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

चाकू से प्राण घातक हमला कर फरार आरोपी को मोहन नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

तहलका न्यूज दुर्ग// मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राण घातक हमला करने वाले फरार आरोपी को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
10 सितंबर को प्रार्थिया सरोज ठाकुर पति जय लाल ठाकुर 45 वर्ष निवासी सिकोला बस्ती ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि 10 सितंबर को सिकोला बस्ती में दही लूट का कार्यक्रम हो रहा था। कार्यक्रम को देखने के लिए सरोज ठाकुर का बेटा रोमन ठाकुर उर्फ मोनू भी गया हुआ था। सुलभ के पास तिरंगा चौक सिकोला बस्ती में एक कार खड़ी हुई थी, इस पर टिक कर रोमन ठाकुर खड़ा हुआ था। इसी दौरान आरोपी विशाल ठाकुर उर्फ फूटे बम पहुंचा और गाड़ी से टिक कर खड़े होने की बात को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखें धारदार चाकू को निकाला और रोमन ठाकुर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे रोमन ठाकुर को गंभीर चोटें आई थी। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई थी।

मुखबिर की सूचना पर मोहन नगर थाना प्रभारी विजय यादव, प्रधान आरक्षक उत्तम, अजय विश्वकर्मा, आरक्षक अभिषेक यादव, सचिन सिंह की टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी विशाल गोंड उर्फ फूटे बम (पिता धीरज गोंड) 19 साल निवासी सिकोला बस्ती को चाकू सहित गिरफ्तार किया।

Related Articles

Back to top button