शहर में बढ़ते जा रहे अपराध, नशे का कारोबार करने वाले फल फूल रहे हैं।
तहलका न्यूज दुर्ग// शहर में बढ़ते जा रहे अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस नाकाम नजर आ रही है। पुलिस की ढिलाई के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। लगातार हत्या,चाकू बाजी, चोरी, नशाखोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कुछ हत्या के मामले ऐसे हैं जिनमें या तो आरोपी फरार है या मामला ही अनसुलझा पड़ा हुआ है। लगभग सभी घटनाओं के पीछे नशे का हाथ माना जा रहा है और शहर में नशे का कारोबार करने वाले फल फूल रहे हैं। इसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। कुछ दिन पूर्व ही मोहन नगर थाना में लोगों ने घेराव कर, शहर मे अपराध कम करने की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगा चुके हैं, और इसको लेकर ज्ञापन भी सौपा जा चुका है। मोहन नगर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात को बड़े भाई शैलेंद्र यादव ने विवाद के चलते अपने छोटे भाई गजेंद्र यादव के गले में गमछा लपेटकर हत्या कर दी थी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बड़े भाई शैलेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इस मामले में हत्या का कारण नशे की लत माना गया है और नशा का सामान उसे आसानी से उपलब्ध भी हो रहा था।
दादी पोती हत्याकांड का मामला अब तक अनसुलझा!
ग्राम गनियारी में हुई दादी पोती हत्याकांड को सुलझाने में पुलिस अब तक नाकाम है। थाना पुलगांव अंतर्गत ग्राम गनियारी में लगभग आठ माह पूर्व हुई दादी पोती हत्याकांड मामले से अब तक पर्दा नहीं उठा पाया है। ग्राम गनियारी में 6 मार्च 2024 की रात को 62 वर्षीय राजवती साहू एवं उसकी 16 वर्षीय पोती सविता साहू की अज्ञात आरोपियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी। पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से जांच प्रारंभ कर दी गई थी। कई लोगों से पूछताछ करने एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। जब पुलिस को सफलता नहीं मिली तब संदेहियों का नार्को टेस्ट करने का निर्णय लिया गया था। पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा इसके लिए न्यायालय से अनुमति ली गई थी। लगभग तीन माह पूर्व पुलगांव पुलिस की एक टीम सविता साहू के पिता एवं संदेही पड़ोसी संतोष निषाद का नार्को टेस्ट करवाने के लिए अहमदाबाद गुजरात लेकर गई हुई थी। अहमदाबाद में एक्सपर्ट टीम ने पूछताछ एवं अन्य जानकारी लेने के बाद दोनों का नार्को टेस्ट किया था। 3 माह बाद भी नार्को टेस्ट की रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिल पाई है, जिससे मामला अब तक अनसुलझा पड़ा हुआ है, और पुलिस भी टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर मामले को सुलझाने का इंतजार कर रही है।
फरार आरोपी अब तक नहीं पकड़ाया!
मोहन नगर थाना अंतर्गत शांति नगर में परमेश्वर निर्मल कर उर्फ टोपू 23 वर्ष की हत्या कर दी गई थी, वहीं उसके दोस्त जितेंद्र सोनी 20 वर्ष को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी विकास छत्री उर्फ पिंटू निवासी शांति नगर फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीम भी लगाई गई थी, परंतु टीम को सफलता नहीं मिल पाई है। मृतक परमेश्वर निर्मलकर की हत्या से 2 दिन पूर्व ही शादी हुई थी। मृतक और आरोपी पूर्व में अच्छे दोस्त थे, किसी बात को लेकर दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ गई थी। लगातार क्षेत्र में हो रही हत्या, चाकू बाजी व बढ़ रही नशाखोरी सहित अन्य मामलों से परेशान सैकड़ो क्षेत्रवासी पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर मोहन नगर पुलिस थाना पहुंचे थे, और आक्रोश जताया था। वहां पर लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी भी की थी। इसके बाद दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव के नेतृत्व में बहुत से लोग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया था।