अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत! मामले की जांच में जुटी पुलिस!

तहलका न्यूज दुर्ग// सिकोला भाटा रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मोहन नगर पुलिस को मिला है। अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि व्यक्ति ने जानबूझकर खुदकुशी की है या अचानक से ट्रेन की चपेट में आकर मौत हुई है। इस मामले की जांच मोहन नगर थाने की पुलिस कर रही है। मोहन नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रख दिया है और जांच में जुटी हुई है।

पुलिस के मुताबिक 30 अक्टूबर को सूचना मिली कि अज्ञात पुरुष लगभग 45 वर्ष प्रेम नगर सिकोला भाटा रेलवे फाटक के पास डाउन लाइन पर ट्रेन से कटकर क्षत विक्षत हालत में पड़ा हुआ है और उसकी मृत्यु हो चुकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रख दिया है और उसके परिजनों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति का रंग सांवला, चेहरा लंबा, घुंघराले बाल है। उसने जैकेट एवं पीले रंग का फुल टीशर्ट, काले रंग का पेंट पहना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button