कबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा

शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजानवागांव में एक दिवसीय जिला स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन, जिसमें प्रथम स्थान भलूचुआ के छात्राओं को मिला

जिले के विकास खंड बोड़ला क्षेत्र में स्थापित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजानवागांव में बीते 01 अक्टूबर को एक दिवसीय जिला स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमे गायन, वादन, नाटक, नृत्य और कहानी वाचन के साथ साथ मूर्ति कला एवं पेंटिंग जैसी कला की अन्य विधाओं को शामिल किया गया था।चारों विकासखंड के बच्चों ने अलग अलग विधाओं में अपनी प्रस्तुति दी जिसमें नाटक विधा में बोड़ला ब्लॉक के शास.हाई स्कूल भालूचुवा द्वारा प्रस्तुत नाटक शीर्षक”विवशता की चीख”का जिला स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर कला उत्सव हेतु हुआ है।जिसमें प्रतिभागी बच्चे सतभवा जांगड़े,महिमा,लालिमा और मिनेंद्र ने अपने अभिनय से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।कला उत्सव का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने ,उसे पोषित करने और शिक्षा में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2015 से कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। शाला के सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमति तरुणा नामदेव, पूनम तिवारी और कामेश मसिया के कुशल निर्देशन में नाटक के राज्य स्तर चयन होने पर शाला प्राचार्य , शिक्षकों ,बच्चों एवं गांव में हर्ष का माहौल है ।आगे के लिए सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button