छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

ऑनलाइन सट्टा खेलते तीन लोग गिरफ्तार:

रायपुर।  महादेव बुक के रैकेट में शामिल बुकी ने बिरयानी सेंटर में पार्टनर बनाने का झांसा देकर ड्राइवरों, ऑटो-रिक्शा वालों की आईडी ली और उनकी जानकारी के बगैर उसी एक आईडी से 6-6 बैंक खाते खोल लिए। उसके बाद पुलिस और प्रशासन को झांसा देने उसी खाते से सट्टे के करोड़ों रुपयों का ट्रांजेक्शन किया। पुलिस तहकीकात के दौरान खाता जिसके नाम पर है, उस तक पहुंची तब फर्जीवाड़ा फूटा। उसके बाद पुलिस ने पहली बार राज्य में महादेव बुक रैकेट चलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए चारसौबीसी का केस दर्ज किया है। अब तक उनके खिलाफ केवल जुआ एक्ट के तहत सामान्य केस ही दर्ज किया जा सका था। पुलिस अब खाता खुलवाने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि महादेव बुक में 7 बुकी और उनके लिए दांव लेने वाले 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह राज्य में बड़ी कार्रवाई है। इतना ही नहीं अभी तक 466 से ज्यादा बैंक खातों का पता लगाया जा चुका है। इनका रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इनमें से कुछ खातों में जमा 95 लाख फ्रीज किया जा चुका है।

आरोपी ने उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो समेत अन्य दस्तावेज ले लिए। उनका एटीएम भी रख लिया। उसके बाद आरोपी उसमें महादेव बुक का पैसा जमा कराने लगे। उन्होंने कई बार अपना एटीएम और पासबुक मांगी। आरोपी ने कोई न कोई बहाना कर उन्हें टाल दिया। जब महादेव बुक के संबंध में जानकारी हुई तो कमालुद्दीन ने पुलिस से संपर्क किया। भांडा फूटने के बाद आशीष भालकर, नावेद कुरैशी और उनका साथी प्रीतम अग्रवाल फरार है। पुलिस तीनों की तलाश कर रही हैं। आरोपी आशीष के नाम पर एक ही बैंक में कई खाते मिले हैं

तेलीबांधा में ऑनलाइन सट्टा खेलाते तीन लोग पकड़े गए शहर के तेलीबांधा थानांतर्गत रविग्राम में आनलाइन सट्टा खेलाते हुए तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से तीन मोबाइल, तीन की-पेड मोबाइल, एक लैपटाप और 5,030 रुपये और एक पन्नो पर लिखा सट्टापट्टी की पर्ची बरामद किया गया है। रविग्राम में आनलाइन गेमिंग एप पर क्रिकेट सट्टा खेलाया जा रहा है। सूचनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने तेलीबांधा के पंजू साजिदा (42), रविग्राम के मनोज चावला (42) और पीयूष कालोनी अमलीडीह के पिंकू अमलानी (31) को धर दबोचा। खेल, बैंक खाता खुलवाकर 30 लाख रुपए का लेनदेन महादेव आनलाइन गेमिंग बुक से करोड़ों का सट्टा लगाकर किराए के खाते में पैसा इधर से इधर करने के मामले में नया राजफास हुआ है। शातिर सटोरियों ने बिना जानकारी के लोगो के दस्तावेजों से चोरी छिपे बैंक में खाता खुलवाकर लाखों रुपये का लेनदेन किया है। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने खाताधारक की शिकायत पर तीन सटोरियों के खिलाफ चार सौ बीसी का केस दर्ज कर किया है। प्रीतम अग्रवाल तात्यापारा स्थित जायका बिरयानी का संचालक बताया जा रहा है। सट्टा एप महादेवा बुक के तीन सदस्य गिरफ्तार 60 बैंक अकाउंट का हुआ खुलासा ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अन्ना रेडी, महादेव बुक के बाद अब अंबानी बुक का नाम सामने है। इससे जुड़े तीन आरोपियों को चकरभाटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म पर अकाउंट किराए पर लेकर महादेवा कंपनी के लिए काम कर रहे थे. आरोपी मैट्रिमोनियल कंपनी चलाने के नाम पर लोगों से संपर्क कर अकाउंट किराए पर लेकर महादेव कंपनी को रेंट पर देते थे. पुलिस को रेंट पर अकाउंट लेने वाले 60 बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है। जल्द ही रेड की कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button