अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

सीएम विष्णु देव साय की सकारात्मक पहल, छत्तीसगढ़ में बनेगा गौवंश के लिए बनेगा अभ्यारण,

घुमंतू गौवंश को मिलेगा नियमित आहार व चिकित्सकीय सड़क दुर्घटनाओं पर भी लगेगा अंकुश
तहलका न्यूज रायपुर// छत्तीसगढ़ में सड़कों पर खुले में घूमने वाले स्वामीविहीन गोवंश की सुरक्षा व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को इस संबंध में कार्य योजना बनाने के आवश्यक निर्देश दिए हैं, आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पशुधन विकास पंचायत राजस्व वन विभाग के समन्वय से गोवंश अभ्यारण संचालित करने की योजना है इस योजना के क्रियान्वयन से सड़कों पर भूखे प्यासे भड़काने वाले गोवंश को न केवल नियमित आहार मिल सकेगा बल्कि उनकी उचित देखभाल व चिकित्सकीय सुविधा भी उपलब्ध होगी। गोविंद अभ्यारण पशुधन के लिए उचित रहवासी वातावरण से परिपूर्ण होगा उल्लेखनीय है कि सड़कों पर घूम रहे स्वामी विहीन पशुधन न सिर्फ यातायात के लिए बाधा बन रहे हैं बल्कि आए दिन हो रही दुर्घटना का कारण भी बनते हैं भूख से बेहाल पशुधन द्वारा कूड़ा कचरा व प्लास्टिक से उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है गोवंश अभ्यारण योजना इसे रोकने की दिशा में सकारात्मक पहल होगी।

Related Articles

Back to top button