अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़बिलासपुर जिला

अगर आप भी लाखों रुपए देकर बीस–तीस हजार की नौकरी पाने की सोच रहे है तो सतर्क हो जाइए! ना नौकरी मिलेगी ना मिलेगा पैसा वापस 

तहलका न्यूज बिलासपुर// आजकल लोग लाखों रुपए देकर दस–बीस हजार या उससे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी ढूंढते रहते है, लेकिन उन्हीं लाखों पैसों से अपने स्वयं का व्यवसाय चालू करने में या अच्छी स्कीम में इन्वेस्ट करने में दिमाग नहीं लगाते। इसी चक्कर में cyber fraud  या धोखाधड़ी लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि सामने वाला पैसा देने को तैयार है तो धोखाधड़ी होना जाहिर सी बात है, ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जहां पार्ट टाइम जॉब का ऑफर व घर बैठे मुनाफा कमाने का झांसा देकर 15 लाख 5 हजार रुपए की ठगी हुई है खैर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस ठगी के मामले में पुलिस ने राजस्थान से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी दोहा कतर में है। रेंज साइबर थाना व एसीसीयू ने मिलकर यह संयुक्त कार्रवाई की। इस बीच एक सप्ताह तक पुलिस की टीम राजस्थान में रही। सिविल लाइन थाने में दर्ज एफआईआर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।पुलिस की टीम राजस्थान व दिल्ली के लिए रवाना हुई। एक सप्ताह तक पुलिस की टीम राजस्थान में रही। पतासाजी के दौरान अजय राजपूत (22) ग्राम छपारा लाडनूं थाना जसवंतगढ़ जिला डीडवाना कुचावन राजस्थान व गजेन्द्र उर्फ गज्जू स्वामी (40) गुनपालिया पोस्ट छपारा थाना लाडनूं जिला नागौर राजस्थान का नाम ठगी में सामने आया। दोनों ऑन लाइन ठगी करते थे। राजस्थान पुलिस के सहयोग से गजेन्द्र स्वामी व अजय सिंह को पकड़ा गया।

Related Articles

Back to top button