अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा जिला
जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चांपा में विभिन्न पदों पर आई वैकेंसी! जानिए पूरी डिटेल्स

तहलका न्यूज जांजगीर-चांपा// जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर चांपा अंतर्गत संविदा के आधार पर विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है जिसमें अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है, इसमें form जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2024 है और इसमें ऑफलाइन फॉर्म भर के जमा करना होगा।
विभिन्न पदों के लिए आई vacancies की जानकारी इस प्रकार है
1. स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) के 1 पद,
2. स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के 12 पद,
3. सहायक ग्रेड-3 के 20 पद,
4. वाहन चालक के 2 पद
5. आकस्मिक निधि (कलेक्टर दर) पर वेतन पाने वाले कर्मचारी के पद 14 पद,
6. कोर्ट मैनेजर स्टाफ हेतु के एफ हेतु के शीघ्रलेखक (स्टेनोग्राफर) (संविदा) के 1 पद,
7. लिपिक कलर्क (संविदा) के 1 पद
8. चपरासी (प्यून) (संविदा) के 1 पद
