प्रदेश
छत्तीसगढ़ का बजट छत्तीसगढ़ के सपनों व भरोसा को तोड़ने वाला बजट है: योगेन्द्र सिंगने

इस बजट में महिलाओं, कर्मचारियों, बेरोजगारों ,किसानों,व गरीबों के लिए कुछ नहीं, है। छलावा प्रलोभन व वादा खिलाफी लोकलुभावन घोषणाएं किया गया है। चुनाव जीतने वाला बजट बनाया गया है लेकिन जनता को इस बजट से कोई लाभ नहीं होगा। बजट ही सरकारको ले डूबेगा
जिला भाजपा शोसल मीडिया प्रभारी योगेन्द्र सिंगने ने कहा किआगामी विधानसभा सभा को जीतने की दृष्टि से बनाया गया बजट भरोसे का नहीं धोखे का बजट है। नवीन जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी को बजट से कोई लाभ नहीं।
आने वाले समय में चुनाव में कांग्रेस पार्टी कोभूपेश,सरकार के भरोसे के बजट से नुकसान पहुंचेगा।