अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

जिला बदर हुआ, शातिर अपराधी संजय सिंह, 1 वर्ष तक जिला में प्रवेश रहेगा निषेध

तहलका न्यूज दुर्ग// थाना मोहन नगर क्षेत्र के बदमाश संजय सिंह राजपूत उर्फ संजय बिहारी के खिलाफ जिला दंडाधिकारी दुर्ग ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिला बदर की कार्रवाई की गई है। मोहन नगर थाना क्षेत्र के बदमाश संजय सिंह के खिलाफ 13 अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि संजय सिंह राजपूत उर्फ संजय बिहारी निवासी मोहन नगर के खिलाफ राजस्व जिला दुर्ग एवं उसके सीमावर्ती जिले रायपुर, बेमेतरा, खैरागढ़, छुई  खदान, राजनांदगांव ,बालोद एवं धमतरी जिला की सीमाओं से आदेश पारित की तिथि से एक सप्ताह के अंदर हटने अथवा बाहर चले जाने का आदेश पारित किया गया है। बदमाश संजय सिंह को इस तिथि से 1 वर्ष के भीतर की अवधि तक उक्त जिलों की सीमाओं में अनुमति के बिना प्रवेश निषिद्ध होगा। पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के मुताबिक आरोपी संजय सिंह राजपूत वर्ष 1994 से आम लोगों को हथियार दिखाकर भयभीत करना, मारपीट करना, जन सामान्य के साथ गाली गलोज करना, जान से मारने की धमकी देना, प्राण घातक चोट पहुंचाना, अवैध शराब की बिक्री, असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर अवैध वसूली करना, जमीन दलाली, आम जनता को आतंकित करना, डकैती, जुआ खिलाने के अपराध में संलिप्त रहा है।

Related Articles

Back to top button