ट्रेनों को मिलेगी ‘सुरक्षा कवच’, अब स्वचालित सुरक्षा वाली कवच तकनीक से दो ट्रेनों के बीच नहीं होगी टक्कर

तहलका न्यूज बिलासपुर// ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन प्रणाली से अब दो ट्रेनों के बीच नहीं होगी टक्कर जी हां भारतीय रेलवे ने चलती हुई ट्रेनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘कवच’ नामक एक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली विकसित की है। यह पूर्ण रूप से स्वदेशी तकनीक है और ट्रेनों के संचालन की हर पल निगरानी करती है। यह प्रणाली सिग्नल एवं स्पीड से संबंधित दुर्घटनाओं को रोकने में पूर्णतया सक्षम है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन को कवच परियोजना के लिए चिन्हित किया गया है, जिसके अनुमोदन के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। प्रस्ताव की मंजूरी के बाद नागपुर-रायपुर-बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में कवच सुरक्षा तकनीक स्थापित करने का कार्य शुरू किया जाएगा। हाल में हुई कुछ रेल दुर्घटनाओं के बाद से कवच सुरक्षा प्रणाली के ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में विस्तारित करने का दबाव भी रेलवे पर है। ट्रेनों की सुरक्षा की सर्वाधिक जिम्मेदारी स्टेशनों के स्टेशन मास्टर व ट्रेन ड्राइवरों पर है।