दुर्ग यातायात पुलिस विभाग ने 227 वाहन चालकों का लाइसेंस किया सस्पेंड

तहलका न्यूज दुर्ग// यातायात पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। परिवहन विभाग द्वारा 227 वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड करने का कदम उठाया गया है। इसमें 204 वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं वहीं 23 प्रकरण लंबित है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल में 618 वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड किया जा चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा 227 लापरवाह वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड करने परिवहन विभाग को प्रेषित किया गया है, इसमें तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले, रेड सिग्नल पर जंप करने, शराब का सेवन करके वाहन चलाने, मोबाइल का प्रयोग करने वाले, नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है।