सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में 506 पदों के लिए वैकेंसी, 14 तक भरे जाएंगे फॉर्म
तहलका न्यूज रायपुर// सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) एग्जामिनेशन 2024- 25 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 14 मई तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं। कुल 506 पदों के लिए भर्ती निकली है। परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की ओर से यह परीक्षा होगी। इसके लिए देश में रायपुर सहित 47 केंद्र बनाए जाएंगे।
सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप-ए) की भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 186. केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 120, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 100, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 58 और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 42 पदों पर भर्ती होगी। जानकारी के मुताबिक इस भारती के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। किसी भी विषय से ग्रेजुएट छात्र परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। एग्जाम फीस 200 है। महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी को फीस से छूट दी गई है। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड है।
कंबाइंड मेडिकल सर्विस के आवेदन आज तक
कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन 2024-25, इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस एग्जामिनेशन 2024- 25 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख मंगलवार, 30 अप्रैल है। जुलाई में परीक्षा आयोजित की सत की जाएगी। कंबाइंड मेडिकल सर्विस के तहत 827 पदों पर, इंडियन इकोनॉमिक सर्विस में 18 और इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस के 30 पदों के लिए भर्ती होगी।