शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में भूगोल विभाग के तत्वावधान में विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन सम्पन्न हुई
कवर्धा, बोड़ला।। कार्यक्रम की शुरूआत “जल संरक्षण, जीवन संरक्षण” विषय पर परिचर्चा के साथ हुई। मुख्य वक्ता के रूप में विभागाध्यक्ष भूगोल उमेश पाठक, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र राकेश कुमार गौतम तथा विभागाध्यक्ष वाणिज्य योगेश ध्रुव रहे। उमेश पाठक, भूगोल विभाग ने जल के महत्व और उपयोगिता पर विशेष चर्चा किया। उन्होंने जल संरक्षण के लिए वर्षा जल को 100% सहेजना तथा उपलब्ध जल का इष्टतम उपयोग करने का मंत्र दिया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने भी सहभागिता निभाई। NSS के स्वयंसेवक सतीश ने मंच संचालन किया।
विद्यार्थियों ने परिचर्चा के दौरान प्रत्येक प्राणी, वनस्पति और विश्व के लिए जल के महत्व को बताते हुए अपनी बातें रखी। परिचर्चा के उपरांत सभी विद्यार्थियों में जल के उचित उपयोग, वर्षा जल को सहेजने की प्रतिज्ञा ली साथ ही साथ अपने आस पास के सभी लोगों को जल संरक्षण अभियान के लिए जागरूक करने का शपथ लिया। इस कार्यक्रम में पुखराज भारद्वाज, पूर्वेश बांधव एवं प्रिया राठौर सहित काॅलेज स्टाफ का सहयोग रहा। अंत में सबके लिए स्वच्छ पेयजल की कामना करते हुए किसी की प्रकृति और पर्यावरण को संरक्षित करने की शपथ लेकर कार्यक्रम की समाप्ति हुई।