अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

मारपीट मामले में पुलिस ने बेटे को किया गिरफ्तार, मां ने पुलिस पर जबरन फसाने का लगाया आरोप

तहलका न्यूज दुर्ग// हरना बांधा क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना के बाद पीड़ित पक्ष की शिकायत पर एक युवक को बीती रात कोतवाली थाना में पकड़ कर लाया गया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी दौरान थाना में पकड़कर ले आए युवक विशाल शर्मा की माता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और उसके पुत्र को बिना किसी कारण जबरदस्ती थाना में लाकर बैठाने एवं उसे जबरन चार पेटी अवैध शराब के मामले में फंसाए जाने का आरोप लगाया। वहीं एक आरक्षक लव पांडे पर उसके बेटे को जबरन फंसाये जाने का आरोप भी लगाया। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि हरना बांधा निवासी विशाल शर्मा ने अपने पड़ोस के एक युवक से मारपीट की थी। जिस पर दूसरे पक्ष ने लिखित आवेदन दिया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए विशाल शर्मा को समझाइश दी जा रही थी परंतु वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं था। तब पुलिस ने उसे थाना पकड़ कर लाया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दूसरी ओर विशाल शर्मा की माता श्रीमती मीना शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि आधी रात को कोतवाली थाना से लव पांडे घर आया था और उसके पुत्र विशाल शर्मा से कहा कि तुझे टीआई साहब बुला रहे हैं। इस पर विशाल शर्मा स्वयं की स्कूटी पर लव पांडे को बैठाकर थाना लेकर आया। यहां पर विशाल को थाने में अंदर बैठा दिया गया। मीना शर्मा रात लगभग 3:00 बजे थाना में अपने बेटे को थाना लाने का कारण जानने के लिए आई। रात में जब टी आई नहीं आए तब वापस घर आई। गुरुवार को सुबह 11:00 थाना पहुंचने पर उसे कहा गया कि सभी अधिकारी भाजपा कार्यालय में गए हुए हैं। मीना शर्मा ने बताया कि वह पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक से मिलने उनके कार्यालय गई वे भी नहीं मिले। जब वह भाजपा कार्यालय गई तब वहां कोई पुलिस अधिकारी नहीं मिला। विधायक एवं डिप्टी सीएम के वहां उपस्थित होने पर उनसे मिलकर अपनी पीड़ा बताई। उन्होंने आश्वासन दिया कि उसे न्याय दिलवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button