अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

चंडी मंदिर के पास दुर्ग में मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, थाना सिटी कोतवाली दुर्ग की ने कार्यवाही, 

चंडी मंदिर के पास दुर्ग में मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, थाना सिटी कोतवाली दुर्ग की ने कार्यवाही, 

तहलका न्यूज़ दुर्ग// प्रार्थी विशाल सिंह पिता स्व. विष्णु राम उम्र 21 साल निवासी पंचशील नगर दुर्ग ने रिपोर्ट कराया की आरोपी गगन बिहारी व पाजी सरदार के द्वारा शराब पीने के लिए पैसा मांगने की बात को लेकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर, मारपीट कर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 609/2023 धारा 294,506, 323, 327, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ लिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन/ निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणीशंकर चन्द्रा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित होने पर गंभीरता से लेते हुये टीम गाठित कर टीम रवाना किया। प्रकरण के आरोपी पाजी सरदार उर्फ बलजिन्दर सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह उम्र 26 साल निवासी एसटीएफ, बघेरा दुर्ग को पूर्व में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दुर्ग ज्युडिशियल रिमाण्ड पर पेश किया गया। आरोपी गगन बिहारी घटना दिनांक से सकुनत से फरार था। प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी गगन बिहारी पिता धनजी बिहारी उम्र 24 साल एसटीएफ बघेरा दुर्ग को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दुर्ग ज्युडिशियल रिमाण्ड पर पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उनि राधेलाल वर्मा, प्र.आर. हरीशचंद धरी, राधेश्याम चन्द्राकर, व रविन्द्र सिंह की भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button