छत्तीसगढ़रायगढ जिला

BREAKING : ट्रक ने बाइक को रौंदा, एक की मौके पर मौत, इधर यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल

रायगढ़-जशपुर। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें एक की मौत और कई लोग घायल हुए हैं. रायगढ़ जिले में ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. हादसे में एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया. इधर जशपुर जिले में तेज रफ्तार यात्री बस पलट गई. हादसे में बैठे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया, जिसमें कई घायल हुए हैं.

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

रायगढ़ जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत छतामुड चौक में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, जबकि दूसरा घायल हो गया है. बताया जा रहा है ट्रक स्पीड में थी. दोनों बाइक सवार पुटका पूरी के निवासी बताए जा रहे है, जो मिशल बनवाने के लिए कलेक्टर कार्यालय जा रहे थे. घटना की सूचना पर जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई में जुट गई है.

यात्रियों से भरी बस पलटी

जशपुर जिले में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर यात्री रोड किनारे पलट गई. बस पलटने से बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. हादसे में कई यात्री घायल हुए है और कुछ को मामूली चोट आई है. बताया जा रहा है यात्रियों से भरी बस छर्रा से पत्थलगांव की तरफ जा रही थी तभी बस ड्राइवर की लापरवाही पूर्वक ट्रक को साइड देने के चक्कर में घटना घटी. यह हादसा फरसाबहार विकासखंड के गंजियाडीह के पास हुआ है

Related Articles

Back to top button