अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़ट्रेंडिंग न्यूज़दुर्ग जिला

नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी!

अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बिकी करते आरोपी देवेन्द्र विश्वकर्मा उर्फ मोन्दू चढ़ा पुलिस के हत्थे!


तहलका न्यूज चैनल दुर्ग// मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी विजय यादव के नेतृत्व मादक पदार्थों की अवैध कारोबार तस्करी व विक्री करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 17.12.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि शंकर नगर निवासी मोन्दू विश्वकर्मा नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध लाभ अर्जित करने हेतु लोगों को ब्राउन शुगर की पुडिया रखकर अपने मोटर सायकल पैशन प्रो क. CG 07 BL 9620 से पुम घुम कर विक्री कर रहा है, जो सतनामी डबरी तालाब करण झाड़ के पास कातुलबोर्ड दुर्ग में बैठा हुआ है। तत्काल मुखबीर की सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर प्राप्त दिशा निर्देशन में हमराम स्टाफ टीम द्वारा मुखबीर के बताये हुए स्थान के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मुखबिर के बताये हुलिया के व्यक्ति सतनामी डबरी तालाब करण झाड़ के पास कातुलबोर्ड दुर्ग में मिला जो पुलिस पार्टी को देखकर भगाने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम च पता पूछने पर अपना नाम देवेन्द्र कुमार विश्वकर्मा उर्फ मोन्टू पित राजेश कुमार विश्वकर्मा उम्र 30 साल पता वार्ड नंबर 11 गली नंबर 05 शंकर नगर दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग का रहने व बताया। ब्राउन शुगर रखकर बिक्री करने के संबंच में पूछताछ करने पर अनाकानी करने लगा गवाहों के समक्ष आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के पहने जैकेट के जेब अंदर रखे कुल 209 नग ब्राउन शुगर की पुडिया कीमती करीबन 62,700 रूपये एवं बिक्री की राशि 600 रूपये, एक मोटर सायकल पैशन प्रो क. CG 07 BL 9620 कीमती करीब 20,000 रूपये का मिला जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुए गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध बारा 21(क) 27 (क) नारकोटिक्स एक्ट का पटित करना पाये जाने से विचिवत गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 511/2023 चारा 21(क) 27(क) नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।

Related Articles

Back to top button