अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

रोड ऐक्सिडेंट में तीन युवकों को आई गंभीर चोट, ईआरव्ही द्वारा तत्काल घायलो को पहुंचाया हॉस्पिटल।

तहलका न्यूज दुर्ग// कल शाम 19:53 बजे, कुम्हारी चौक से अहिवारा रोड में ट्रक क्रं. सीजी 04 एलएस 2029 और एक्टिवा स्कूटी क्रं. सीजी 04 पीएल 2878 के बिच में एक्सिडेंट हो गया जिसमें कुम्हारी थाने के डायल 112 के इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरव्ही) द्वारा तत्काल घटना स्थल में पंहुचकर घायलो को शासकीय अस्पताल कुम्हारी में ईलाज हेतू भर्ती कराया गया। ईआरव्ही स्टाफ आर. 121 देवप्रकाश वर्मा, आर. राकेश यादव क्रं. 896 एवं ईआरव्ही चालक सतीश जोशी आई डी नं. 311 द्वारा अस्पताल में भर्ती किया गया तथा उसके परिवार वालो को सूचना देकर थाना में रिपोर्ट करने को कहा गया।

Related Articles

Back to top button