प्रदेश में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से धान की फसलों को भारी नुकसान, किसानों ने शासन से नमीयुक्त धान खरीदने के साथ लगाई मुआवजे की गुहार…
रायपुर। प्रदेश में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से धान की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मौसम ऐसा ही रहा तो किसानों की मुसीबत और बढ़ सकती है. इसके साथ ही लगभग 15 दिन और धान की कटाई पिछड़ जाएगी. बारिश की मार को देखते हुए किसानों ने शासन-प्रशासन से नमी युक्त धान खरीदी के साथ मुआवजे की मांग की है.
प्रदेश में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बारिश से धान की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. एक तरफ खेत में पानी भरने से कटी हुई धान की फसल खराब होने के कगार पर है. वहीं पकी हुई फसलों में बीमारी और किट लगने की आशंका है. बारिश से खेत में ही धान की निकली हुई बालियां झड़ने लगी है.
आरंग क्षेत्र के किसान राजकुमार लोधी कहते हैं कि आने वाले दिनों में अगर मौसम ऐसा ही रहा तो किसानों की मुसीबत और बढ़ सकती है, जिससे धान की कटाई के साथ-साथ धान खरीदी भी प्रभावित हो सकती है. किसानों ने शासन-प्रशासन से नमी युक्त धान को खरीदने और उचित मुआवजे की मांग की है.