सरगुजा के दतिमा में कांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री, कहा- इस सरकार को हटाना जरूरी
सरगुजा के दतिमा में कांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री, कहा- इस सरकार को हटाना जरूरी
सूरजपुर जिले के दतिमा में पीएम मोदी ने आम सभा को संबोधित किया।
तहलका न्यूज़ दुर्ग// प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दतिमा में भाजपा की संभाग स्तरीय सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के दशकों तक कांग्रेस के लिए आदिवासियों का कोई वजूद नहीं था। कांग्रेस ने कभी आपकी चिंता नहीं की, आपके बच्चों के बारे में नहीं सोचा। जबकि भाजपा ने हमेशा आदिवासी कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा भाजपा ने बनाया है भाजपा ही संवारेगी। एक ही गूंज है- भाजपा आवत है।
उन्होंने कहा- आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है। बड़े उत्साह और उमंग के साथ मतदान हो रहा है। पीएम मोदी ने मतदाताओं से बिना डरे, बिना हिचके मतदान जरूर करें। ये लोकतंत्र का उत्सव है, हर नागरिक का उत्सव है। ये छत्तीसगढ़ के नए भविष्य के निर्माण का उत्सव है। ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर छत्तीसगढ़ में मजबूत सरकार बनानी है।
8 पॉइंट में पीएम मोदी का पूरा भाषण
1. भाजपा ने आदिवासी की बेटी को राष्ट्रपति बनाया
आपने कभी सोचा था कि आपके बीच से निकली एक आदिवासी बेटी देश की राष्ट्रपति बनेगी। कांग्रेस ने उन्हें रोकने की, उनके अपमान की इतनी कोशिश की जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। लेकिन आदिवासी समाज की बहनों को ये सम्मान भाजपा ने ही दिया है।
2. आदिवासियों के लिए सरकार का खजाना खोला
जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो उसे लगता था कि आदिवासियों के लिए पैसे खर्च करना मतलब गड्ढे में पैसे डालना है। लेकिन भाजपा ने जब भी आदिवासी हितों की बात आई सरकार का खजाना खोल दिया । आदिवासी समाज के लिए केंद्र का बजट पांच गुना बढ़ा दिया। आपके बच्चों की पढ़ाई अच्छी हो इसलिए आदिवासी क्षेत्रों में 501 आदिवासी मॉडल स्कूल बनाए जा रहे हैं।
3. आपकी भाषा में होगी डॉक्टर इंजीनियर की पढ़ाई
उन्होंने कहा कि देश आजाद हो गया लेकिन कांग्रेस केदिमाग से अंग्रेजी का भूत नहीं गया। क्या डॉक्टर आपसे मर्ज अंग्रेजी में पूछता है क्या । मुझे आपकी तकलीफ पता है, इसलिए मैंने तय किया कि गरीब का बच्चा भी जिस भाषा में पढ़ता है उसी भाषा में डॉक्टर और इंजीनियर बनेगा।
4. कांग्रेस की सरकार में आतंकियों नक्सलियों के हौसले बढ़े
• कांग्रेस की एक और बड़ी नाकामी रही है। जब भी कांग्रेस सरकार में आती है तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौसले बढ़ते हैं।
• जिस-जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध का लूटपाट का राज चलता है। कांग्रेस नक्सलवाद का सामना करने में नाकाम रही है। हाल ही में हमारे एक कार्यकर्ता को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया।
5. सरगुजा में मानव तस्करी और नशे का कारोबार बढ़ा
हर किसी की सुरक्षा बहुत जरूरी है, इसलिए कांग्रेस को व्यवस्था की क्या हालत है, ये आप अच्छी तरह से जानते हैं। सरगुजा में मानव तस्करी और नशे का कारोबार बेतहाशा बढ़ गया है। यहां बहनों-बेटियों को अपराधी निशाना बना रहे हैं। गरीब और आदिवासी परिवारों की कई बेटियां गायब हुई हैं, जिसका कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं है।
6. वोट के लिए घुसपैठियों को बढ़ावा दिया
यहां वोट के लिए घुसपैठियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है। लोगों का तीज-त्योहार मनाना तक मुश्किल हो गया है।
7. गरीबी जानता हूं, क्योंकि मैंने गरीबी झेली है
मैं जानता हूं, क्योंकि मैंने गरीबी झेली है। कोरोना काल में सारी दुनिया का जीवन ठप हो गया था। तब मैंने किया कि मुसीबत बड़ी है, दिन रात जागूंगा और अपने देश को बचाऊंगा। याद कीजिए जब रिश्तेदार भी घर आने से डरते थे तब आपका ये सेवक काम करता था।
8. अगले 5 साल तक मिलेगा मुफ्त राशन
• मैंने तभी तय किया कि सरकार का भंडार खोल दूंगा लेकिन गरीब का चूल्हा बुझने नहीं दूंगा। आज भी 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा है। जब गरीब के पेट में अन्न जाता है तो उसका आशीर्वाद हमारी जमीन और फसल पर भी नजर आता है।
• मैंने निश्चय कर लिया है, दिसंबर में पूरी होने वाली इस योजना में अब अगले 5 साल तक यानी 2028 तक सभी गरीब परिवारों को मुफ्त राशन मिलेगा। प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए आमसभा में मौजूद लोगों से मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर उनका समर्थन मांगा।
पांच साल बाद सरगुजा संभाग के दौरे पर पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच साल बाद सरगुजा संभाग का दौरा किया है। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके पहले साल 2013 और 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले अंबिकापुर में जनसभाओं को संबोधित किया था। 2014 के लोकसभा चुनाव के पूर्व नरेंद्र मोदी की जनसभा विश्रामपुर में आयोजित की गई थी
2013 में अंबिकापुर के लाल किले से किया था संबोधित
सितंबर वर्ष 2013 में नरेंद्र मोदी ने अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में आमसभा को संबोधित किया था। इस जनसभा में मंच को लालकिले के स्वरूप में तैयार किया गया था। जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे। वर्ष 2018 में नरेंद्र मोदी पीएम के रूप में पीजी कॉलेज में आयोजित आमसभा में पहुंचे थे तो उन्होंने खुद पांच साल पहले बने लाल किले की चर्चा की थी। प्रधानमंत्री का संभागीय आमसभा इस वर्ष अंबिकापुर के बजाए सूरजपुर जिले में आयोजित किया गया है।