अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशबलौदाबाजार ज़िलाराज्य-शहर

सरेआम हुआ साहू संघ के अध्यक्ष पर हमला, पुरानी रंजिश के चलते किया था वार

बलौदाबाजार. जिले में स्थित पलारी में तहसील साहू संघ के अध्यक्ष पर एक सिरफिरे युवक ने पुरानी रंजिश को लेकर प्राणघातक हमला कर दिया। इससे अध्यक्ष को गंभीर चोटें आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार तहसील साहू संघ पलारी के अध्यक्ष रोहित साहू नगर के बस स्टैंड में स्थित एक फल की दुकान में खरीदारी कर रहे थे। तभी पास की दुकान में आरोपी युवक शशि भूषण साहू ने गाली गलौज करते हुए अचानक डंडे से हमला कर दिया। इससे रोहित साहू के कंधे, सीने, चेहरे और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है।

Related Articles

Back to top button