अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

भाजपा दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने किया बघेरा, नयापारा, राजीव नगर, मठ पारा, पंचशील नगर क्षेत्र में सघन जनसंपर्क एवं दौरा

भाजपा दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने किया बघेरा, नयापारा, राजीव नगर, मठ पारा, पंचशील नगर क्षेत्र में सघन जनसंपर्क एवं दौरा

उज्जवला गैस योजना से मातृ शक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार—गजेंद्र यादव

तहलका न्यूज़ दुर्ग// भारतीय जनता पार्टी दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव के द्वारा चंडी शीतल मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 56,1,2,4,5 में सघन जनसंपर्क एवं दौरा किया, आयोजित दौरा कार्यक्रम काशीराम चक्रधारी के निवास के सामने नयापारा नदी रोड में एकत्रीकरण के पश्चात बेलदार पारा, कुम्हार पारा, आजाद चौक पंचशील नगर होते हुए बघेरा भाटापारा, बघेरा बस्ती से इंदिरा नगर बस्ती होते हुए नयापारा, साहू बजरंग चौक होते हुए मिल चौक से मराठी लाइन, तिरंगा चौक होते हुए राजीव नगर गार्डन वार्ड क्रमांक 2 होते हुए कुआं चौक से गया नगर वार्ड क्रमांक 4 मुक्तिधाम रोड होते हैं, परमेश्वरी स्कूल से मेंन रोड गया बाई स्कूल के सामने वार्ड क्रमांक 3 न्यू कॉलोनी होते हुए मठपारा से सारथी पारा कबड्डी ग्राउंड में संपन्न हुई | जनसंपर्क यात्रा के दौरान क्षेत्र के रहवासियों के द्वारा तिलक व माला पहनाकर स्वागत करते हुए अपना मत रुपी शुभ आशीष प्रदान किया.

इस अवसर पर भाजपा दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने कहा कि, हम सभी को विदित है कि महिलाएं जब लकड़ी जलाकर खाना बनाती थी तो एक दिन का जो धुआ 100 सिगरेट के धुएं के बराबर हुआ करता था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस पीड़ा को समझते हुए उज्जवला गैस योजना के तहत निशुल्क गैस टंकी प्रदान की आज उनके जीवन में वो धुआ खत्म हो चुका है, जनसंपर्क के दौरान उज्जवला गैस योजनाओं के हितग्राहियों से मुलाकात की और उन्होंने प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वादा किया कि प्रदेश और दुर्ग शहर में बदलाव लाते हुए अपना मत भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में करेंगे दिनांक 27 अक्टूबर दिन शुक्रवार को नामांकन रैली का आयोजन किया गया है.

आयोजित जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम में प्रवक्ता दिनेश देवांगन संतोष, सोनी मंडल, भाजपा अध्यक्ष विजय ताम्रकार, मदन वढाई, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव, लीना दिनेश देवांगन, शारदा गुप्ता, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विनायक ताम्रकार, मनीष साहू, चमेली साहू, कुमारी बाई साहू, नरेंद्र बंजारे, ओम प्रकाश सेन, सुरेंद्र बजाज, चंद्रशेखर चंद्राकर, रीता मेश्राम, सैयद आसिफ, अली बंटी चौहान, वीरेंद्र तन्ना, शीतल जांगिड़, शुभम साहू, नवीन साहू, अतुल पहाड़े, अविनाश राजपूत, बंटी राजपूत, संदीप चंद्राकर, आशीष गुप्ता, अमित पटेल, राहुल राजपूत, दीपक सिंह, राघवेंद्र वर्मा, अनिकेत यादव, जागेश यादव, मोहन यादव, हेमंत यादव, सचिन यादव, खिलावन यादव, मोहनलाल केसरवानी, कमलेश फेकर, जामवंती यादव, पुष्पा यादव, देवंती यादव, अश्वनी देशमुख, सीमा यादव, मंजूलता यादव, सरोज चंद्राकर, गीता सोनी, काव्या पटेल, मधु राजपूत, रोशन राजपूत, अंजू तिवारी यादव, भूपेंद्र यादव, सुधा राठोर, रोशनी साहू, कालिंद्री साहू, गौतम निरंकारी, हेमलता साहू, रोशनी साहू, सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

 

Related Articles

Back to top button