कवर्धा : रात के अंधेरे में सन्नाटे का फायदा उठाते हुए खेत के बीच टेंट लगाकर खेल रहे थे जुआ

कबीरधाम ।जिले के पंडरिया थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने कई सट्टेबाज और जुआरियों को पकड़ा है।जिसमे पहला मामला बीते सोमवार का है,जहां सुनसान खेत के बीच में टेंट पर जुए का फड लगाकर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे,जिसकी सूचना प्राप्त होते ही पुलिस की टीम ने रेड कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। कुछ आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले तथा 04 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा है।जिसमें अशोक बंजारे 40 साल साकिन घोघरापारा पंडरिया,सत्यप्रकाश टण्डन 20 साल साकिन बाजार खाम्ही थाना लोरमी जिला मुंगेली,धनंजय भारतेंदु पिता पल्टू भारतेंदु उम्र 42 साल साकिन घोघ्रापारा पंडरिया तथा सुरेंद्र साहू उम्र 43 साल साकिन झाल थाना नवागढ जिला बेमेतरा को मौके पर नगदी रकम 22600 के साथ जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा गया।
सटोरियों पर कार्यवाही कर चार अलग अलग स्थानो पर सट्टा खेलाते चार आरोपियों को पकड़ा गया। जिसमें विकास सोनी पिता बद्री सोनी उम्र 34 साल साकिन बैरासीन चौक पंडरिया से नगदी 300 रूपये एक नग सट्टा पट्टी 01 डाटपेन के साथ एवं दूसरे को सूरज शर्मा पिता मोटू राव उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं. 10 बैरासीन चौक पंडरिया से नगदी रकम 430 01 डाटपेन,तीसरे देवा धुलिया पिता रामजी धुलिया उम्र 20 वर्ष के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगदी रक़म 360 रुपये और चौथे सुनील धुलिया पिता संतोष धुलिया उम्र 30 वर्ष के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 480 रुपये के साथ धुत अधिनियम पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की गई है।