महापौर नीरज पाल आखिर भूपेश सरकार के कार्यों से कब तक लेंगे सत्ता सुख ….





तहलका न्यूज़ दुर्ग// आज सुबह-सुबह भिलाई के सेक्टर 4 में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया सेक्टर 4 में निर्मित पानी टंकी सुबह 6:00 बजे भर भरा कर गिर गया सुबह का समय होने के कारण किसी भी प्रकार की जान मार की हानि नहीं हुई, इस बात का शुक्र गुजार आसपास की जनता मान रही है वहीं एक बार फिर भिलाई नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं देखा जाए तो कई लोग इसे राजनीतिक करार देंगे किंतु दूसरा पक्ष देखने पर यह भी सत्य है कि भिलाई महापौर नीरज पाल की निष्कर्ता और संवेदनहीनता साफ नजर आने लगी सुबह 6:00 बजे कि यह दुर्घटना के बाद आसपास के सड़कों पर मिट्टी मालवा काफी मात्रा में जम गया था किंतु नगर निगम प्रशासन द्वारा इसे सही तरीके से सफाई नहीं की गई सिर्फ खानापूर्ति की गई वहीं इस मामले पर सांसद विजय बघेल भी मौके पर पहुंचे उन्होंने सफाई व्यवस्था देखकर नाराजगी जाहिर की जिस तरह की सफाई व्यवस्था चल रही थी, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सफाई व्यवस्था काफी समय तक चलती रहेगी जिसके कारण सिर्फ आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा, सांसद विजय बघेल ने कहा कि आज जिस तरह से त्योहार के दिन सेक्टर 4 में पानी के लिए परेशान हो रहे हैं किंतु महापौर और विधायक सिर्फ फोटो खींचने की राजनीति में ही मशगुल है, आज छत्तीसगढ़िया वर्ग का एक बड़ा और महत्वपूर्ण त्यौहार है जिसमें महिलाएं अपने बच्चों के लिए उपवास रहती हैं, त्योहार के दिन पानी नहीं होने से आज उन महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जो उपवास है वही कचरा उठाने के लिए ठेला का इस्तेमाल करने पर भी सांसद विजय बघेल ने महापौर नीरज पाल को घेरा सांसद विजय बघेल ने कहा कि जब पानी टंकी टूट गया है तो फिर सेक्टर के 2800 घर परिवारों के लिए आपातकालीन व्यवस्था पानी की व्यवस्था करने में भी यह पीछे हट गए हैं, सिर्फ आकर फोटो खींचना ही महापौर नीरज पाल और विधायक देवेंद्र यादव की दिनचर्या बन गई है।
देखने में तो यह भले ही राजनीतिक से प्रेरित लगे किंतु सांसद विजय बघेल द्वारा कही गई बातें कहीं ना कहीं पूरी तरह सत्य है, छत्तीसगढ़िया वर्ग के लिए आज का पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण है ऐसे में महापौर नीरज पाल को कम से कम आपातकालीन व्यवस्था के तहत सेक्टर में पानी की व्यवस्था तो करवानी ही चाहिए थी वहीं महिलाओं से ठेले में कचरा उठाने के बजाय ट्रैक्टर जेसीबी आदि मशीनों का उपयोग कर सफाई व्यवस्था में लगाना चाहिए था। वही ऐसा भी पता चला कि विधायक देवेंद्र यादव घंटे भर वहां पर रुके बड़ी-बड़ी बातें करके निकल गए विधायक देवेंद्र यादव के इस तरह आने और जल्दी जाने से सेक्टर वासी काफी अचंभित भी है और अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं, सोशल मीडिया में भले ही सक्रिय विधायक के रूप में अपने आप को पेश कर रहे हैं किंतु जमीनी हकीकत बिल्कुल इससे अलग है ऐसा कहना है सेक्टर के निवासियों का ।
छत्तीसगढ़िया पर्व के दिन इतनी बड़ी घटना होने के बाद भिलाई नगर निगम के महापौर होने के नाते और भिलाई नगर के विधायक होने के नाते नीरज पाल एवं देवेंद्र यादव की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि आज के दिन सेक्टर वासियों को जो आपातकालीन आवश्यकता है, उसकी पूर्ति समय से करावे सांसद विजय बघेल के कथन अनुसार 11:00 बजे तक भी ऐसी किसी भी तरह की व्यवस्था का ना होना इस बात की ओर इशारा करता है कि छत्तीसगढ़िया पर्व को कितना महत्व दे रहे हैं, महापौर नीरज पाल एवं विधायक देवेंद्र यादव….