अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

रायपुर जिले में जल्द ही शुरू होगी इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन

तहलका न्यूज रायपुर// राजधानी रायपुर के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, भाठागांव बस स्टैंड से जल्द ही 21 इलेक्ट्रिक बसों का संचानल शुरू होगा. जिसके लिए ढ़ाई एकड़ जमीन का चिंहाकन किया गया है। परिवहन सचिव एस. प्रकाश, अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर, उप परिवहन आयुक्त मनोज धुव ने आज रायपुर बस स्टैंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नगर निगम और बिजली विभाग को चिन्हित जमीन पर मूलभूत अधोसंरचनाएं विकसित करने के निर्देश दिए. वहीं आरटीओ रायपुर को नगर निगम से एनओसी के लिए निर्देश दिए गए है।

परिवहन सचिव और अपर परिवहन आयुक्त ने भाठागांव बस स्टैंड के अलावा पंडरी के ड्राइविंग लाइसेंस सेंटर का निरीक्षण किया, पंडरी के ड्राइविंग लाइसेंस सेंटर में लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया, इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से लाइसेंस बनाने के प्रक्रिया के बारे में बातचीत की. उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्य को देखा. इसके साथ ही सिटी सेंटर के केंद्र का निरीक्षण कर लाइसेंस मुद्रण कार्य की जानकारी ली।

पासपोर्ट की तर्ज बनाया जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस
परिवहन सचिव और अपर परिवहन आयुक्त के मुताबिक, निर्धारित समय-सीमा में वाहन चालकों तक आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस पहुंच जाए यह सुनिश्चित करने के लिए अब ड्राइविंग लाइसेंस भी पासपोर्ट की तर्ज बनाया जाएगा. इसकी प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। सिंगल विंडो के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द लाइसेंस पहुंच जाए. आम जनता को किसी प्रकार की ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के दौरान परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button