किसको कितना कमीशन ? चुपके-चुपके चहेते को टेंडर, फिर लाखों का करप्शन, जर्जर सड़क से खुली पोल, ठेकेदार के सिर में मंत्री का हाथ, अधिकारी और इंजीनियर का संरक्षण, देखिए…. भ्रष्टाचार का खेल
कमीशन की आड़ में चल रहा खेल , मंत्री के चहेते ठेकेदार के सिर में हाथ का कारनामा,से आम जनता परेशान
कवर्धा –// छत्तीसगढ़ में सड़कों की हालत गंभीर होने से मृत्यु दर लगातार बढ़ रही हैं सड़क की हालत इतनी खराब है कि गड्डे में सड़क हैं या सड़क में गड्डे ,सिर्फ कमिशन के चक्कर में यह खेल चल रहा है पी जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव जनता जरूर जवाब देगी कबीरधाम जिले में राजनीति के चलते करप्शन तेजी से बढ़ रही हैं “जब सैया भाए कोतवाल तो अब डर कहे का” यह कहावत तो आप ने सुनी ही होगी परंतु इसकी जीवंत तस्वीर कवर्धा में साफ तरीके से देखी जा सकती है जहां कबीरधाम जिले के पोंडी बिलासपुर नेशनल हाइवे में बेतरतीब निर्माण कार्य चल रहा है जहा खादी के ऊंचे ओहदे पर बैठे लोग अपनी तिजोरी भरने के लिए अपने चहेते ठेकेदारों को टेंडर देते हैं चाहे वह काम सही तरीके से हो या फिर गलत पर इन्हे रोकने वाला कोई नहीं क्योंकि इनके सर पर उस मंत्री का हाथ है जिसके ये लाडले है जिसका खामियाजा आम जनता को चुकाना पड़ता है आज गुणवत्ताहीन तरीके से निर्माण के चलते आम लोगो को जान हथेली पर लेकर चलना मजबुरी हो गया है उक्त सड़क पर वाहन चालक भी चलने को मजबुर है वाहन चालको ने मामले को लेकर अनेकों बार शिकायते भी की बावजूद इसके एक भी कार्यवाही नही क्योंकि कमिशन का खेल जो है और मंत्री का भय भी ज्ञात हो कि ठेकेदार के द्वारा उक्त मुख्य मार्ग पर 5 से 10 फिट ऊची मिट्टी डाल दी गई है जिसके चलते सड़क पर चलने वाले लोग के शिकार होने व मरने के लिए छोड़ दिए है अब देखने वाली बात है ,राहगीरों की सुविधा के लिए तो कम परंतु किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देने के लिए काफ़ी हैं। क्या विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मामले में ठोस कार्रवाई करते है या यू ही बड़े भाई रावण के राज में कुंभकर्ण की नींद सोते रहेंगे या मंत्री के डर से सांप के बिल में घुसे रहेंगे