मानपुर-मोहला-चौकी

डीईओ ने किया मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत मरम्मत कार्यो का निरीक्षण

मानपुर मोहला।। डीईओ एवं बीईओ का पेंदाकोड़ो संकुल के स्कूलों का निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला राजेंद्र कुमार देवांगन के द्वारा मुख्यमंत्री शाला जतन योजना अंतर्गत मरम्मत कार्यो का पेंदाकोड़ो संकुल अंतर्गत माध्यमिक शाला माजियापार, प्राथमिक शाला माजियापार, प्राथमिक शाला लिमऊटोला, माध्यमिक शाला पेंदाकोड़ो, हाई स्कूल पेंदाकोड़ो एवं प्राथमिक शाला हिद्दड़ का निरीक्षण किया गया। हिद्दड़ में मरम्मत कार्य करने वाले एजेंसी के वर्करों को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही साथ संकुल शैक्षिक समन्वयक नूतन सिंह साहू को मरम्मत कार्यों के गुणवत्ता के संबंध में प्रतिवेदन देने कहा गया है।
पूर्व माध्यमिक शाला पेंदाकोड़ो के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को कक्षा कक्ष में उपस्थित रहकर नियमित रूप से अध्यापन कार्य कराने का निर्देश दिया गया। लिमऊटोला स्कूल के अधूरे निर्माण कार्य के सम्बंध में जानकारी लेकर जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। ज्ञात हो कि जर्जर शाला भवनों के मरम्मत हेतु मुख्यमंत्री शाला जतन योजना के तहत आरईएस को एजेंसी बनाया गया है।

मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button