बैडमिंटन में बस्तर का प्रतिनिधित्व करेंगे जगदलपुर के श्रेष्ठ खिलाड़ी

तहलका न्यूज जगदलपुर// जगदलपुर के खिलाड़ियों ने कोंडागाव में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया। चयन प्रक्रिया में बैडमिंटन कोच क्रिस क्रिस्टोफ़र से खेल की बारीकियाँ सीख रहे खिलाड़ियों का दबदबा रहा। चयन प्रतियोगिता के तहत अंडर-14 और अंडर- 17 वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया। कोंडागांव में 6 अगस्त को खेले गये चयन स्पर्धा में बस्तर जिला सहित संभाग के सभी जिलों के स्कूली बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें जगदलपुर के खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन के बूते बस्तर अंचल की टीम में जगह बनायी। इससे पूर्व प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में शहर के सभी स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने प्रदर्शन से जिला स्तरीय बैडमिंटन टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया था।
नेशनल ट्रॉयल के लिए चयन इंदिरा स्टेडियम में कोचिंग प्राप्त कर रहे बच्चों ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया था।
बस्तर अंचल से चयनित खिलाड़ियों में प्रथम रैंक हासिल करने वाले आरव लाहोटी और अन्वी तेन्नेटी का चयन नेशनल ट्रॉयल के लिए हो गया है। दोनों ही होनहार खिलाड़ी अब ट्रॉयल के बाद राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।