अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिलासियासत

रायगढ़ जिले की पुलिस को है हिम्मत की जरूरत,भाजपा ने थमया विटामिन का सिरप कहा-सरेआम पिटाई करने वाले विधायक पुत्र को अभयदान क्यों

रायगढ़ ।जिला में शुक्रवार देर रात कोतरा रोड थाने में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने रविवार देर रात एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि बाकी सभी आरोपी फरार हैं।जिसमे कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक का बेटा रितिक नायक भी इसमें शामिल है। इसके बाद BJP कार्यकर्ताओ ने रितिक को बचाने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि आदिवासी की पिटाई करने वाले विधायक पुत्र को अभयदान क्यों दिया जा रहा है।

कोतवाली थाने में इस मामले में दो अलग-अलग FIR दर्ज कराई गई है। इसमें एक FIR ट्रेलर चालक मुलायम सिंह ने और दूसरी कोतरा रोड थाने के सिपाही बलजीत राठिया ने लिखवाई है। आरोप है कि रितिक ने साथियों के साथ पहले ट्रेलर रोककर ड्राइवर की पीटा फिर गाड़ी में तोड़फोड़ की। जब ड्राइवर शिकायत करने थाने पहुंचा तो विधायक पुत्र वहां भी पहुंच गया और वहां पुलिसकर्मियों के सामने मारपीट शुरू कर दी।पुलिस गिरफ्त में एक आरोपी।

इस दौरान पुलिसकर्मी बलजीत राठिया बीच-बचाव करने पहुंचा तो उन्हें गालियां दी और घूंसे मारे। कोतरा रोड थाना कोतवाली क्षेत्र में आने की वजह से उसकी FIR वहां दर्ज की गई है। अब आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाई है, जो दबिश दे रही है। एक आरोपी रायगढ़ के बावली कुआं निवासी शुभम शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि अन्य आरोपियों की रायपुर और भिलाई में तलाश की जा रही है।आरोपियों में कांग्रेस विधायक का बेटा भी शामिल।

पूर्व मंत्री बोले- सत्ता के दबाव में काम कर रही है पुलिस
पूर्व मंत्री और आदिवासी मोर्चा के प्रदेश सह प्रभारी सत्यानंद राठिया ने कहा कि आदिवासी पुलिस कर्मी को बर्बरतापूर्वक पिटाई किए जाने के मामले में स्थानीय विधायक के बेटे को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक पुत्र के खिलाफ एसटी/एससी की धाराएं क्यों नही लगाई गईं। कहा कि पुलिस सत्ता के दबाव में काम कर रही है। पुलिस प्रसाशन यह स्पष्ट करे कि इस मामले को किस वजह से सेंसेटिव माना जा रहा है।सिपाही लालजीत राठिया।

BJP नेताओं ने ASP को सौंपी मल्टी विटामिन सिरप
वहीं इस मामले में सोमवार को BJP नेताओं ने पुलिस अफसरों को मल्टीविटामिन सिरप सौंपी है। पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल SP से मिलने के लिए पहुंचा। उनसे मुलकात नहीं हुई तो एडिशनल SP को ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें कहा गया कि विधायक पुत्र ने मारपीट की। पुलिस उसे हिरासत में भी नहीं ले पाई। जिन धाराओं में केस दर्ज किया गया है, वह भी संतोषजनक नहीं है। इसके चलते क्षेत्र की जनता में भय का वातावरण बन रहा है।थाने के बाहर मारपीट करने वाले आरोपी।

निष्पक्ष जांच करने कहा है
विधायक प्रकाश नायक ने कहा है कि मेरे लड़के से मारपीट हुई, मैने भी आवेदन दिया है। जांच सही तरह करने के लिए कहा है। मेरे लड़के के खिलाफ FIR गैर अज़मानतीय है। मेरे बेटे को भी सामने वालों से मारपीट की है। उस मारपीट के बाद हमारे पक्ष से भी एक शिकायत पुलिस थाने में की है, जो भी दोषी होगा, उसमें क्यों ना मेरा बेटा ही शामिल हो, पुलिस कार्रवाई करे, लेकिन मैने पुलिस को कहा हैं कि वह मामले की जांच अच्छे से कर लें।

Related Articles

Back to top button