अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिलासियासत

मख्यमंत्री आवास में हुई कांग्रेसी विधायक दल की बैठक शुरू, मंत्री टीएस सिंहदेव नहीं हुए शामिल…

रायपुर. मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित लगभग सभी विधायक मौजूद हैं. हालांकि इस बैठक में मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल नहीं हुए हैं. मंत्री टीएस सिंहदेव के बैठक में शामिल ना होने की वजह दिल्ली-पंजाब का दौरा है. वहीं इस बैठक में राज्यसभा उम्मीदवारों का सभी से परिचय कराया जाएगा. भेंट-मुलाकात के बाद उम्मीदवार विधानसभा के लिए रवाना होंगे.

बता दें कि, इस बैठक में मंत्री कवासी लखमा, मो. अकबर, मंत्री अनिला भेड़िया, विधायक शकुंतला साहू, रेखचंद जैन, किस्मत लाल नंद, लखेश्वर बघेल, विधायक कुँवर सिंह निषाद, विधायक पारसनाथ राजवाड़े, विधायक विनय जायसवाल और विधायक राजमन बेंजाम भी पहुंचे हैं.

Related Articles

Back to top button