हरेली त्यौहार -कलेक्ट्रेट में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने किया अनावरण

मोहला। कार्यालय कलेक्ट्रेट में आज छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। विधायक एवं संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने य छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण फीताकाटकर किया,महात्मा गांधीव छत्तीसगढ महतारी की प्रतिमा पर माल्याअर्पण किया गया।
“अरपा पैरी की धार” सामुहिक गीत के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिले वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी हमारी आस्था का केंद्र है। हम सबके लिए छत्तीसगढ़ महतारी का आशीर्वाद बना रहे। सबके जीवन में खुशहाली आए और सब प्रगति की राह पर चलें। इस अवसर पर बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्रीमती तेज कुंवर नेताम, कलेक्टर एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रेमलता चंदेल, कलेक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारी जीव जंतु बोर्ड के सदस्य संजय जैन, जिला पंचायत सदस्य बीरेन्द्र मसिया सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट