प्रदेश

दो किसानो से हुई लाखो की लुटपाट, बैंक से रुपए निकाल गए थे बीज भंडार बाइक सवार युवको ने किया डिग्गी से नगदी पार

जांजगीर-चांपा।जिले में मंगलवार की देर शाम दो किसानों से डेढ़ लाख रुपए की उठाईगिरी हो गई। दोनों किसान बैंक से रुपए निकालने के बाद बीज भंडार पहुंचे थे। दोनों ने रुपयों से भरा बैग बाइक की डिक्की में ही छोड़ दिया था। इसी दौरान ये हादसा हो गया है। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई।

सूचना के मुताबिक, जिले के सकती थाना क्षेत्र के नगरदा के किसान टिकैत राम यादव (40) अपने साथी श्रीराम बरेठ के साथ मंगलवार सुबह बैंक से दो लाख रुपए निकालने के बाद वे शाम को किसान बीज भंडार पहुंचे। जहां एक किसान दुकान में अंदर गया व दूसरा टॉयलेट के लिए चला गया। किसानों ने नोटों से भरा बैग बाइक की डिक्की में ही छोड़ दिया। तभी बाइक सवार दो युवक पहुंचे और डिक्की तोड़ बैग निकाल कर भाग निकले।

थोड़ी देर बाद जब दोनों किसान लौटे तो देखा कि डिक्की खुली हुई थी और अंदर रखा रुपयों से भरा बैग गायब था। जिसके बाद किसान ने FIR दर्ज़ करवाई। कार्यवाही के दौरान दुकानों में लगे CCTV से फुटेज खंगाली गई तो दो उठाईगिरी उसमें दिखाई दे गए। बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं है। हालांकि आरोपियों के चेहरे जरूर साफ दिख रहे हैं। ऐसे में पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button