छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर-चाम्पा जिलाजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर

शराबी ने ऐसा लिखा पत्र,अध्यक्ष भी पढ़ नहीं सकीं

जांजगीर-चांपा| जिले में बिजली विभाग के शराबी जूनियर इंजीनियर के महिला कर्मी से छेड़छाड़ और रुपयों की मांग करने का मामला सामने आया है। परेशान महिला कर्मी ने महिला आयोग से इसकी शिकायत की है। सोमवार को बिलासपुर में सुनवाई के दौरान भी जूनियर इंजीनियर नशे की हालत में पहुंच गया। उसकी हरकतों को देखकर आयोग की अध्यक्ष भी हैरान रह गईं। उन्होंने विभाग के आंतरिक परिवाद समिति को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। साथ ही महिला को भी वहां शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।

मामला जांजगीर के हसौद स्थित विद्युत वितरण कंपनी का है। आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बताया कि महिला कर्मी ने अपनी शिकायत में बताया कि एमके ध्रुव जूनियर इंजीनियर है, जो शराब के नशे में दफ्तर आता है और महिला कर्मी से छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करता है। इसके साथ ही महिला ने उस पर रुपयों की मांग करने का भी आरोप लगाया है। शिकायत पर दोनों पक्षों को बुलाया गया था। जूनियर इंजीनियर ध्रुव सुनवाई के दौरान भी नशे की हालत में पहुंच गया था। इस दौरान उनसे जवाब मांगा गया, तब मुंह से आवाज तक नहीं निकल रही थी। इस पर उन्हें लिखित में पक्ष रखने के लिए कहा गया। तब जूनियर इंजीनियर ने ऐसा पत्र लिखा, जिसे आयोग की अध्यक्ष भी नहीं पढ़ पाईं। तब उन्हें स्पष्ट रूप से लिखित में जवाब देने कहा गया

सुनवाई के दौरान महिला कर्मी से पूछा गया कि क्या उन्होंने विभाग में महिला आंतरिक परिवाद समिति के समक्ष शिकायत की है, तब उन्होंने कानून की जानकारी नहीं होने की बात कही। इस पर उन्हें समिति के समक्ष अपनी शिकायत करने कहा गया। साथ ही आयोग की तरफ से भी महिला आतंरिक परिवाद समिति को जांच और कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा कि महिला कर्मी को आयोग की कार्रवाई की प्रति नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है।

Related Articles

Back to top button