अन्य ख़बरेंजुर्मदुर्ग जिला

शातिर वाहन चोर गिरोह पुलिस के गिरफ्त में जानिये मामला!

तहलका न्यूज दुर्ग // सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए, अभियान कार्यवाही के तहत नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा टीम बनाकर, मुखबीर की सूचना पर दो व्यक्ति विभिन्न क्षेत्रों में घुम घुमकर मोटर सायकल चोरी कि सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों आरोपी को पकड़ा, आरोपियों के कब्जे से 01. एक पुरानी होण्डा साईन ब्लैक CG07AX2199 02. एक पुरानी साईन CG 07AX 6043 03. एक पुरानी सुपर स्पेलण्डर CG 04 BJ 0710 (रूआबांधा बाजार पानी टंकी के पास ) को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 00/2022 धारा 41 ( 1+4 ) जाफौ. / 379 भादवि की कार्यवाही किया गया। इस कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे से 03 मोटर सायकल वाहन जुमला किमती 160000/- रू. जप्त किया गया है।
आरोपीगण:-
01. किशन देवागंन पिता ईश्वर देवांगन उम्र 37 साल निवासी सड़क 16 भिलाई सेक्टर जिला दुर्ग (छ.ग.) 02. रवि चौहान पिता स्व. राजेन्द्र चौहान उम्र 35 साल निवासी सिविल लाईन सांई मंदिर के पीछे थाना दुर्ग, जिला दुर्ग (छ.ग.)

Related Articles

Back to top button