छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

अनियंत्रित होकर गिरे युवकों की राहगीरों ने बचाई जान, मौके पर पहुंची डायल 112

दुर्ग। पैलीमेटा से नर्मदा के बीच सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए। घटना शाम की है। बाइक पर सवार दो युवक ग्राम पैलीमेटा से नर्मदा की ओर जा रहे थे तभी अनियंत्रित होकर गिर पड़े। हादसे में दोनों युवकों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं, जिन्हें गंडई अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया गया कि ग्राम बेलगांव निवासी रुपलाल पिता धर्मु यादव एवं सत्तु यादव पिता बाबूलाल यादव दोनों पैलीमेटा से नर्मदा की ओर जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। राहगीरों ने तत्काल 112 को इस हादसे की सूचना दी। घंटेभर बाद पहुंची 112 की टीम । इस दौरान दोनों युवकों की हालत बिगड़ती चली गई।

Related Articles

Back to top button