अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

बीएड-डीएलएड की 21 हजार सीटों के लिए 3.71 लाख दावेदार, इंजीनियरिंग-फार्मेसी के लिए कम

तहलका न्यूज रायपुर// बीएड-डीएलएड में प्रवेश के लिए इस बार भी होड़ रहेगी। इनकी हर सीट के लिए कंपीटिशन ज्यादा है। दरअसल, प्रदेश में बीएड व डीएलएड की 21 हजार सीटें हैं। इनकी प्रवेश परीक्षा जून में होगी। इसके लिए 3.71 लाख आवेदन मिले हैं। वहीं दूसरी ओर इंजीनियरिंग- फार्मेसी एंट्रेंस एग्जाम के लिए 27 हजार फार्म आए हैं। पिछली बार आवेदनों की संख्या 61 हजार से अधिक थी। जबकि प्री-पॉलीटेक्निक के लिए 20 हजार छात्रों ने फार्म भरा है। एग्रीकल्चर व नर्सिंग के लिए भी अभी तक 15-20 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। इसे लेकर जानकारों का कहना है कि इस बार भी अन्य कोर्स की तुलना में बीएड-डीएलएड की डिमांड ज्यादा है। प्रदेश में बीएड की 14400 और डीएलएड की 6600 सीटें हैं। पिछली बार सभी सीटों में प्रवेश हुए थे। इन दोनों की प्रवेश परीक्षा के लिए पिछले साल व्यापमं को तीन लाख फार्म मिले थे। परीक्षा में ढाई लाख से ज्यादा शामिल हुए थे। जानकारों का कहना है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती होने और आत्मानंद स्कूलों में अवसर मिलने की वजह से भी युवाओं का रुझान बीएड व डीएलएड की ओर बढ़ा है। इसलिए इस बार भी बड़ी संख्या में न सिर्फ आवेदन आए हैं, बल्कि परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या भी अधिक होगी

इंजीनियरिंग व फार्मेसी की करीब 19 हजार सीटों में होंगे दाखिले
राज्य में इस बार इंजीनियरिंग व फार्मेसी (बी. फार्मेसी व डी. फार्मेसी) की करीब 19 हजार सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे। इनकी प्रवेश परीक्षा जून में होगी। इसके लिए 7 अप्रैल तक आवेदन भरे जाएंगे। अभी तक 27 हजार फार्म मिले हैं। उक्त तारीख तक आवेदन की संख्या बढ़कर 35 हजार तक होने का अनुमान है। पिछली बार इंजीनियरिंग व फार्मेसी दोनों कोर्स की आधी से ज्यादा सीटें खाली रह गई थी। इसी तरह प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट के आवेदन भी 7 अप्रैल तक भरे जाएंगे। राज्य के शासकीय व निजी संस्थानों में पॉलीटेक्निक की साढ़े सात हजार सीटें हैं। पिछली बार करीब 40 फीसदी सीटों में ही प्रवेश हुए थे।

Related Articles

Back to top button