अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

तहलका न्यूज दुर्ग// पुरानी बातों को लेकर मां बहन की गालियां देने वाले साथ ही प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचाने वाले आरोपी को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है आपको बता दे कि प्रार्थी मौहित वैद्य जो की कोसानाला सुपेला में रहता है, 3 जुलाई की शाम करीबन 06.00 बजे पड़ोस का रहने वाला बबलू निषाद पुरानी बातो को लेकर मांग बहन की गंदी-गंदी गालिया देने लगा प्रार्थी द्वारा मना करने पर हत्या करने कीे नियत से हाथ में रखे धारदार चाकू से गले के पास मारा जिससे प्रार्थी द्वारा पीछे हटने पर बांये हाथ के हथेली एवं अंगुली में काफी चोट लगा है। आरोपी प्रार्थी को घायल कर मौके से फरार हो गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जिसके बाद सुपेला पुलिस ने आरोपी बबलू निषाद के पता तलाश में लग गई। और मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि बबलू निषाद सुपेला में घुम रहा है जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू पुलिस को जप्त कराया। आरोपी को आज 4 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। आरोपी आदतन बदमाश है। इनके विरूद्ध कई मामले दर्ज है।

 

Related Articles

Back to top button