छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

1800 किलोमीटर की यात्रा कर रायपुर पहुंची महिला बिटालियन, कैम्प में हुआ धूमधाम से स्वागत

 रायपुर. सीआरपीएफ की महिला बटालियन ‘डेयरडेविल्स’ बुलेट गाड़ी से 1800 किलोमीटर की यात्रा कर पहुंची रायपुर. CRPF की 65वीं बटालियन कैंप में महिला बटालियन का भव्य स्वागत किया गया. ये बटालियन 25 मार्च को बस्तर में आयोजित CRPF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होगी

ये टीम जगदलपुर के लिए रवाना होगी, जहां सीआरपीएफ का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. यहां परेड में यह पार्टिसिपेट करेंगे, परेड में सभी महिलाएं मार्च करेंगे और मोटरसाइकिल पर अपने करतब दिखाएंगे. सीआरपीएफ साहस और शौर्य के लिए जाना जाता है. सीआरपीएफ देश का नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा बटालियन है, जिसे हर जगह से प्रयोग में ला रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button