अन्य ख़बरेंअपना जिलाट्रेंडिंग न्यूज़दुर्ग जिला

मोर मकान-मोर आवास की द्वितीय लॉटरी 15 मार्च को दोपहर 2 बजे डाटा सेंटर में!

तहलका न्यूज // नगर पालिक निगम डाटा सेंटर में बुधवार 15.03.2023 को दोपहर 2 बजे किरायेदारों के लिए अगली लॉटरी है। प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास मिशन (शहरी) के स्लम/गैर स्लम मे किराये के आवास गृह में निवासरत पात्र आवेदको के लिए खुशखबरी…..
महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि दिनांक 15 मार्च 2023 को प्रथम किश्त जमा किये गये 34 हितग्राहियों के लिये लॉटरी का आयोजन डाटा सेन्टर, सेन्ट्रल लाईब्रेरी के प्रथम तल स्थित सभा कक्ष में दोपहर 2:00 बजे से किया जा रहा है।
आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अन्य पात्र आवेदकों से अपील की है कि चयनित आवास का 10% मात्र जमा करते हुए रसीद प्राप्त कर लेवे और शहर के बेहतर लोकेशन में बाजर मूल्य के 10.00 लाख का प्लैट 3.75 से 03.46 लाख में प्राप्त कर सकते है ।
आगामी लॉटरी (तृतीय चरण) मार्च के अंतिम सप्ताह में आयोजित किये जाने की संभावना है।
नोडल अधिकारी एस० डी० शर्मा द्वारा 34 पात्र आवेदको से अनुरोध किया गया है कि आवास आबंटन हेतु लॉटरी की प्रक्रिया में भाग लेने हेतु नगर पालिक निगम, दुर्ग द्वारा जारी किश्त भुगतान की रसीद अवश्य साथ लावे।

Related Articles

Back to top button