अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला
राजधानी के अस्पताल मे चलती है मनमानी, प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला नहीं मिला कोई डॉक्टर

रायपुर। राजधानी से केवल 20 किलोमीटर दूर नगर पंचायत चंदखुरी में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य मुहैया कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर खोला गया है। लेकिन इस स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था इतनी लचर हो गई है कि मरीज और उनके परिजन डॉक्टर व स्टाफ का इंतजार करते रहते हैं। डॉक्टर व स्टाफ समय पर अस्पताल तक नहीं पहुंचते। राज्य सरकार जहां अस्पतालों को डॉक्टर, स्टाफ के साथ ही उपकरण व दवाओं पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। समय पर आकर्षक वेतन व भत्ते दिए जा रहे हैं, लेकिन इस अस्पताल की व्यवस्थाएं ठप हो चुकी हैं। स्थिति यह है कि जिम्मेदार लोग अस्पताल का निरीक्षण तक नहीं करते हैं और डॉक्टर स्टाफ जब मन करें तब ड्यूटी आते हैं , जब मन करे तब घर चले जाते हैं।