अन्य ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
सड़क हादसा : तेज रफ्तार बस ने छात्र को रौंदा, मौके पर ही मौत
विधानसभा रोड में आमासिवनी के पास गुरुवार शाम तेज रफ्तार बस ने छात्र को रौंद दिया। छात्र की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर बस लेकर भाग गया। बस में छत्तीसगढ़ विधानसभा लिखा हुआ था। शक है कि यह बस कर्मचारियों के लिए चलाई जा रही सरकारी बस है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि आमासिवनी निवासी दिनेश वर्मा सब्जी का कारोबार करता है। उसकी विधानसभा रोड में दुकान है।
शाम को उसका बेटा यमन वर्मा दुकान आया था। वह बाइक लेकर दुकान से घर जा रहा था। तभी पीछे से आ रही बस ने रौंद दिया। वह बस के चक्के ने नीचे आ गया। बस रौदते हुए आगे निकल गई। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास भीड़ लग गई। पुलिस मौके पर पहुंची अौर भीड़ को खदेड़ा। शव को तुरंत मरचुरी भेज fदया।