अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

आदर्श आचार सहिंता समाप्त, भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश

आदर्श आचार सहिंता समाप्त, भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश

तहलका न्यूज़ दुर्ग//  भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम से आदर्श आचार सहिंता समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि 9 अक्टूबर से इन चुनावी राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू थी, जिसे निर्वाचन आयोग ने समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है.

जारी आदेश में कहा गया है कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधान चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की तारीख से लागू होते हैं और यह चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहते हैं. अब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना की राज्य विधानसभाओं के आम चुनाव, 2023 और नागालैंड के 43-तापी (एसटी) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उप-चुनावों के परिणाम संबंधित रिटर्निंग द्वारा घोषित किए गए हैं. आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से हटा दी गई है.

Related Articles

Back to top button