कांकेर में शिक्षकों की कमी से नाराज स्कूली छात्राओं ने नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम

तहलका न्यूज कांकेर// शिक्षा सत्र शुरू होने के दो माह बीतने के बाद भी शिक्षक के अभाव से जूझ रहें बच्चों ने सोमवार को नेशनल हाईवे 30 में चक्काजाम किया। दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। जिला प्रशासन के अश्वासन के बाद बच्चों ने चक्काजाम खत्म किया। नाराज छात्र-छात्राओं ने कहा जल्द से जल्द शिक्षक का अभाव दूर करें नहीं तो अगले बार प्रशासन के अश्वासन के बाद भी धरना खत्म नहीं करेंगे। वहीं जिला प्रशासन मामले की गम्भीरता का देखते हुए तत्काल स्कूल के प्राचार्य को शिक्षक के अभाव को दूर करने का आदेश जारी कर दिया है।
प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर में शिक्षक की कमी से नाराज छात्र छात्राओं ने सोमवार को नेशनल हाईवे 30 पर चक्काजाम कर दिया। नाराज छात्रों ने करीब दो घंटे तक एनएच 30 को जाम रखा, इस दौरान दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जैसे ही पुलिस विभाग को घटना के जानकारी हुई तत्काल यातायात की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों को समझाने का प्रयास किया परंतु वें जिद में अड़े रहे। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं किया जाता तब तक हम नहीं हटेंगे। बच्चों की जिद को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक टीम भेज कर बच्चों से बात किया जिसके बाद लगभग दो घंटे के बाद बच्चो ने जिला प्रशासन के आश्वाशन पर चक्काजाम खत्म किया और स्कूल कि ओर लौट गए।
कलेक्टर ने तुरंत नियुक्ती का दिया आदेश
जैसे ही मामले की जानकारी कांकेर कलेक्टर निलेश कुमार को हुआ वैसे ही तत्काल कलेक्टर ने प्रयास आवासीय विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया और तल्काल शिक्षकों की नियुक्ती करने कहा।