नाइट कर्फ्यू:आज से कवर्धा शहर के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई
कवर्धा शहर कोरोना के थर्ड वेव की चपेट में आ गया है। यहां पॉजिटिविटी रेट (संक्रमण दर) 4 फीसदी से ज्यादा हो गई है। संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है, जो मंगलवार रात से लागू हो गया। जारी आदेश के मुताबिक सभी निजी व शासकीय स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हों, इसलिए ऑनलाइन कक्षाएं लगेंगी।जिले में कोरोना की तीसरी लहर 27 दिसंबर से शुरू हुई, क्योंकि इसी दिन से पॉजिटिव मरीज मिलने लगे थे। थर्ड वेव के 22 दिन में ही जिले कुल 348 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 197 पॉजिटिव अकेले कवर्धा शहर से सामने आए हैं। शहर में पॉजिविटी रेट 4 फीसदी से ज्यादा हो गया है। इसके चलते कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं। नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा। हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं के अलावा कुछेक क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू में ढील दी गई है। यह आदेश मंगलवार से प्रभावशील रहेगा। आदेश के उल्लंघन पर धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51, 60 और धारा 30, 34 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
अब होटल-रेस्टोरेंट संचालित होंगे रात 11 बजे तक, फूड की होम डिलीवरी की छूट
जारी आदेश के मुताबिक कवर्धा शहर के भीतर नाइट कर्फ्यू के दौरान थोक व्यापार, सब्जी मंडी लोडिंग- अनलोडिंग की अनुमति होगी। पेट्रोल पंप, दवा दुकान, दवाई की डिलीवरी, एंबुलेंस, अन्य इमरजेंसी सेवाएं संचालित हो सकेंगे। होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, बेकरी सामग्री रात 11 बजे तक संचालित होंगे। फूड की होम डिलीवरी रात 11 बजे तक कर सकेंगे। कवर्धा शहरी सीमा क्षेत्र के बाहर एनएच व मुख्य मार्ग के ढाबे रात 11 बजे के बाद ट्रक, बस के लिए संचालित हो सकेंगे।
इन पर प्रतिबंध रहेगा
कवर्धा नपा क्षेत्र अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्र, प्ले स्कूल, लाइब्रेेरी, स्वीमिंग पूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। उक्त क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित रूप से गरम भोजन दिया जा सकेगा। शहरी क्षेत्र अंतर्गत सभी निजी व शासकीय स्कूल में आगामी आदेश तक ऑफलाइन कक्षाएं बंद रहेंगी। कवर्धा शहर के 5 किमी दायरे में संचालित ऐसे स्कूल, जहां नगर के बच्चे पढ़ने जाते हैं, वहां भी ऑफलाइन कक्षाओं पर रोक लगाई गई है। केवल ऑनलाइन पढ़ाई होगी।